Vedic Dincharya Explained | दिनचर्या कैसी होनी चाहिए ft. Prateeik Prajapati | Hiteshika's Channel 18
Description
नमस्ते दोस्तों!
Hiteshika’s Channel में आप सभी का स्वागत है | आज के Podcast में हमारे साथ जुड़ चुके हैं Mr. Prateeik Prajapati, जिन्हें आप Veducation channel से जानते होंगे।ये पिछले 7 वर्षों से collective psychologies of world civilisations को पढ़ और शोध कर रहे है। इतना ही नहीं, ये आज के लोगों को भी उनके Spiritual Journey में Help करते है। इन्होंने उस अमूल्य ज्ञान को Spread करने का ठाना है और schools, colleges, corporates, villages, online youtube और social media के माध्यम से उस अमूल्य ज्ञान को दुनिया के साथ साझा करते है | वे साथ में Author भी हैं BASICS OF SANATAN SANSKRITI , Vedic Dincharya books के, ज्ञान से भरपूर पुस्तकें जिसे सभी सनातनी हिंदू को जानना चाहिए, महसूस करना चाहिए और अपने जीवन में लागू करना चाहिए।
इनका YouTube Channel आप सभी को ज़रूर Follow करना चाहिए। मैंने खुद इनके Channel से बहुत कुछ सीखा है।
इस Podcast में हमने बात करी है Vedic Dincharya के बारे में, जिस्मे details में बताया गया है दिनचर्या कैसी होनी चाहिए, daily routine follow करने के लाभो के बारे में जो कि आपको शारीरिक, आध्यात्मिक, और मानसिक तीनों रूपों में प्रभाव डालते है |
साथ ही साथ हमने बात करी है Mantra Meditation, Gayatri Mantra, हरि नाम जप के Benefits, real ashram Stories, stories of people who achieved Mukti, मुक्ति कैसे प्राप्त करें, कलयुग में कौन सा जप करे
और Meditation की ज़रूरत के बारे में और भी ढ़ेर सारी बातें।
मैं आशा करती हूँ कि ये Video आप सभी Viewers को पसंद आएगा। खास तौर पर उन सभी को जिन्हें VedicDaily Routine और Ancient Scriptures के बारे में जानने में Interest है।






















